कैसे बताएं तुम्हें
के कितने मजबूर हो जाते हैं
तुम आते हो जब सामने
तो सारे गम दूर हो जाते हैं
तुम सामने होते हो तो
आँखों में तुम ही तुम बस जाते हो
एक ख्वाब की तरह
और मानो उस एक पल के लिए
इन धड़कनो को
ना धड़कना भी कबूल हो जैसे
कैसे बताएं तुम्हें
के कितने मजबूर हो जाते हैं
तुम आते हो जब सामने
तो सारे गम दूर हो जाते हैं
जो तुम दूर चले जाते हो
तो ख्वाब भी फीके लगते हैं
रंग रहता है, रूप रहता है
आँखें निहारती तो रहती हैं
मगर उन में खुशबू नहीं होती
मानो के कागज़ के फूल हो जैसे
कैसे बताएं तुम्हें
के कितने मजबूर हो जाते हैं
तुम आते हो जब सामने
तो सारे गम दूर हो जाते हैं
के कितने मजबूर हो जाते हैं
तुम आते हो जब सामने
तो सारे गम दूर हो जाते हैं
तुम सामने होते हो तो
आँखों में तुम ही तुम बस जाते हो
एक ख्वाब की तरह
और मानो उस एक पल के लिए
इन धड़कनो को
ना धड़कना भी कबूल हो जैसे
कैसे बताएं तुम्हें
के कितने मजबूर हो जाते हैं
तुम आते हो जब सामने
तो सारे गम दूर हो जाते हैं
जो तुम दूर चले जाते हो
तो ख्वाब भी फीके लगते हैं
रंग रहता है, रूप रहता है
आँखें निहारती तो रहती हैं
मगर उन में खुशबू नहीं होती
मानो के कागज़ के फूल हो जैसे
कैसे बताएं तुम्हें
के कितने मजबूर हो जाते हैं
तुम आते हो जब सामने
तो सारे गम दूर हो जाते हैं