कुछ ख्वाबों की राख
आज एक पुराने डब्बे में मिली
चंद मुडे पन्ने
उनपे लिखे कुछ नगमे
पहले इश्क़ का इज़हार
कमीनो दोस्तों का प्यार
कुछ हसीन पल
और यादों की बौछार
वो छोटी बातों पे
माशूका का रूठ जाना
उस एक की मुस्कान पे
हज़ारों का मर जाना
जब ज़िन्दगी बड़ी थी
और ख्वाइशें छोटी
इन कत्ल हुए ख्वाबों में
शायद ज़िन्दा हैं कुछ आज भी
एक भीनी सी खुसबू
कुछ आँखों मे नमी
बंद लबों पे ले आते हैं जो
एक प्यारी सी हँसी
आज एक पुराने डब्बे में मिली
चंद मुडे पन्ने
उनपे लिखे कुछ नगमे
पहले इश्क़ का इज़हार
कमीनो दोस्तों का प्यार
कुछ हसीन पल
और यादों की बौछार
वो छोटी बातों पे
माशूका का रूठ जाना
उस एक की मुस्कान पे
हज़ारों का मर जाना
जब ज़िन्दगी बड़ी थी
और ख्वाइशें छोटी
इन कत्ल हुए ख्वाबों में
शायद ज़िन्दा हैं कुछ आज भी
एक भीनी सी खुसबू
कुछ आँखों मे नमी
बंद लबों पे ले आते हैं जो
एक प्यारी सी हँसी